उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

क्लाइंट बनकर अधिवक्ता के घर आए तीन बदमाश, गन की नोक पर नगदी व जेवर ले कर हुए फरार

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।। सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत जेर खिड़की मोहल्ले में एक इनकम टैक्स के अधिवक्ता के घर तीन बदमाश क्लाइंट बनकर आए। कुछ देर बातचीत के बाद तमंचे के बल पर घर से नकदी समेत गहना लूट ले गए। घटना की जानकारी के बाद एसपी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जांच-पड़ताल की जा रही है। खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

बता दे की ज़ेर खिड़की मोहल्ला छिपियाना निवासी अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर रविवार की सुबह करीब 9 बजे 3 अज्ञात बदमाश क्लाइंट बनकर आए। किसी मसले को लेकर बात करते रहे। इसी दौरान बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनके सिर पर सटा दिया और घर में रखी करीब 1 लाख से अधिक की नकदी दो मोबाइल, लाखों रुपए की जेवर की लूटपाट करने के बाद घर से भाग निकले। घटना के बाद इसकी जानकारी अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी। दिनदहाड़े लूटपाट की घटना होने की सूचना मिलते ही एसपी दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने एसपी को घटना के विस्तृत जानकारी दी है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़ित अधिवक्ता से घटना को लेकर जानकारी हासिल की गई है। उन्होंने घटना कारित करने वालों को पहचानने से इनकार किया है। इनकम टैक्स के किसी काम से संबंधित बदमाश बात कर रहे थे। इसके बाद घटना को अंजाम दिया है। खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमरा की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button