उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

शहर के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में मिशन शक्ति फेज5 के अंतर्गत छात्राओं व शिक्षिकाओं को किया गया जागरूक,सीओ सोनम सिंह ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए दी जानकारी

उन्नाव।। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के एबी नगर में स्थित आदर्श विद्या मंदिर मिशन शक्ति फेज़ 5 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए को संबोधित करते हुए पुलिस विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के साथ साइबर अपराध से सचेत रहने, महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराधों से बचाव एवं सोशल मीडिया के प्रयोग मे बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी सिंह ने स्वयं और दूसरों को जागरूक कर सुरक्षित रखने के गुर बताए। साइबर हेल्पडेस्क से महिला आरक्षी सोनिया शर्मा ने सभी छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराधों से बचाव एवं अपराध का शिकार होने पर कहां और कैसे शिकायत करनी है की विस्तृत जानकारी दी तथा सोशल मीडिया के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे बताया। कार्यशाला का बड़ा ही प्रेरक संचालन पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया तथा उनके द्वारा तैयार नुक्कड़ नाटक छात्राओं ने प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने सराहना की। कॉलेज की प्राचार्य अंजना भदौरिया जी ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। तदोपरान्त मिशन शक्ति टीम एवं प्रधानाचार्या अंजना भदौरिया द्वारा कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में थाना कोतवाली सदर से व०उ०नि० बृजेश यादव एवं वामा सारथी टीम से हे०का० सुरेखा शर्मा उपस्थित रहीं।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button