उन्नाव।।थाना पुरवा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को कब्जे से करीब 02 लाख रुपये कीमत की अवैध आतिशबाजी/विस्फोटक सामग्री बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 26.10.2024 को व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव, उ0नि0 सियाराम चौरसिया, उ0नि0 श्री विनोद सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त संजीत सोनकर उर्फ छोटू पुत्र स्व० जानकी प्रसाद नि०मो० पीरजादीगढ़ी कस्बा व थाना पुरवा जनपद उन्नाव को मो० पीरजादीगढ़ी कस्बा पुरवा से 04 अदद बोरी जिनमें 600 गड्डी देशी मिर्ची पटाखा, 200 अनार पटाखा , 03 अदद गत्तों में 150 अनार, 10 बण्डल महताब, 70 पीस रोशनी, 10 पैकट डीलक्स व अन्य पटाखे व आतिशबाजी निर्माण सामग्री कीमत लगभग 2,00,000/-रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 293/2024 धारा 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत कर किया गया।