-राकेश कुमार श्रीवास्तव:प्रमुख संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी उपचुनाव की कमान संभाल ली है और अपने आवास कालीदास मार्ग पर बैठक आयोजित की ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां चल रही बैठक खत्म हो गई और इसमें विधानसभा की 9 खाली सीटों पर चुनाव के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि विधानसभा की खाली सभी 9 सीटों पर हमारी पूरी तैयारी है। हम माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी ताकत से चुनाव की लड़ाई लड़ेंगे और सभी 9 के 9 सीटें अवश्य जीतेंगे।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान है कि दसवीं सीट की भी घोषणा जल्द होगी और हम उसपर भी जीत हासिल करेंगे।
नौ सीटें घोषित हुई है, दसवीं भी घोषित होगी और हम सभी सीटे जीतेंगे।
जो सरकार की योजनाएं हैं उनको जनता तक और मजबूती से पहुंचना है
राज्य मंत्री केपी मलिक का बयान है कि
उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई सभी 9 सीटे जीते इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए है
मंत्री आशीष पटेल का बयान है कि आज जो बैठक हुई है उसमें उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई और 9 सीटों में से 9 सीटे हम जीतेंगे।
जिलों के प्रभारी मंत्री भी हुए बैठक में शामिल।