थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी करते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस ने थाना स्थानीय क्षेत्रांतर्गत गोल चौराहे पर स्थित दुकानों में लगे ए0सी0 की पाइप आदि चोरी होने के सम्बन्ध में बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया, विवेचना से चोरी करने वाला अभियुक्त मृदुल शुक्ला निवासी 215/168, सुभाष मार्ग पाण्डेयगंज थाना वजीरगंज लखनऊ, थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा की पुलिस टीम द्वारा चोर को बड़ी सूझबूझ के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया, कब्जे से कापर पाइप व टिल्लू पम्प बरामद हुआ,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,