संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को वादी मुकदमा द्वारा दिनेश कुमार पाल निवासी म0न0,5,37 सी 12,बी शेरवानीनगर थाना मड़ियांव लखनऊ को वादी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर चोरी हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, यह सूचना थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा को मिली तो क्रोधित हुए, सख्त निर्देश दिए, यह चोर बच के जाने ना पाए,तभी मुखबिर की सूचना मिली, एक लड़का महर्षि विद्यालय के पास से व्यक्ति को कपड़ लिया गया, आरोपी दीपक कुमार उर्फ अनुज नि0 ग्राम उमरापुर पोस्ट गौरिया जनपद सीतापुर, जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,