संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।। हसनगंज तीसरे दिन भी हसनगंज बार अधिवक्ताओं का धरना जारी एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने रजिस्ट्री कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर नारेबाजी कर दो दिनों तक रजिस्ट्री कार्यालय का बहिष्कार कर दिया था जिससे रजिस्ट्री कार्य ठप रखा गया था। सबसे बड़ी तहसील हसनगंज मुख्यालय पर स्थित उपनिबंधक कार्यालय में सोमवार बार एसोसिएशन अध्यक्ष सजीवन सिंह व महामंत्री राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में आधा सैकड़ा अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय में व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर बैठकर नारे लगाने लगे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सजीवन सिंह ने बताया कि उप निबंधक लक्ष्मी यादव द्वारा आए हुए क्रेता, विक्रेताओं के साथ-साथ रजिस्ट्री एक्ट के खिलाफ अधिवक्ताओं से अभद्रतापूर्ण कार्य व व्यवहार करने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। बैनामा लीगल होने के बावजूद भी रजिस्टार द्वारा कमियां निकाल कर वापस कर दिया जाता है और रजिस्ट्री फीस से अतिरिक्त लेन-देन करके वही बैनामा करा दिया जाता है। शासन के सख्त निर्देश के बाद भी रजिस्ट्री कार्यालय में प्राइवेट कर्मियों का बोलबाला है। जबकि मोटी रकम लेकर ठेकेदारो व जालसाजी करने वालों को संरक्षण देकर गरीब किसानों की जमीनो का बैनामा हो जाता है । कार्यवाही के नाम पर फाइलों में दफन हो गये और गलत बैनामा कराने वाले सीधे रजिस्टार से सेंटिग कर लाखों बेशकीमती जमीन किसानों की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है अधिवक्ताओं ने बैठक करके 10 अक्टूबर को रजिस्ट्री न कराने का निर्णय लिया है। डीएम व मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर रजिस्टार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।अगर प्रशासन इसपर ध्यान नही दिया तो उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने का अल्टीमेटम दिया है।