उन्नाव।। जनपद हरदोई के विकासखंड मल्लावां की सीमावर्ती बहुचर्चित ग्राम पंचायत गंजजलालाबाद ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित के नेतृत्व में नित प्रति दिन विकास के नए आयाम गढ़ रही है।जहां बारिश के पश्चात सफाई कर्मी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग व गलियों के मार्गो के किनारे जमी घास की सफाई कर रहा है, वही माली ग्राम वाटिका और विद्यालय की बाल वाटिका सेटिंग में लगा हुआ है और कूड़ा घर का भी काम जोरो से चल रहा है। साथ ही खेतहरा मजरे की गलियों में इंटर लॉकिंग लगनी शुरू हो गयी इससे ग्राम वासियो की खुशी देखते हुये बन रही है। क्योकि ये मजरा हमेशा विकास से अछूता रहा कभी किसी जन प्रतिनिधि ने इस मजरे पर ध्यान नही दिया। युवा ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित विकासखण्ड में सबसे योग्य और तेज तर्रार ग्राम प्रधान माने जाते हैं। अपने ग्राम वासियो के हक के लिए कभी भी किसी भी अधिकारी से मिलने व बात करने में कोई कुरेज नही करते हैं।अपने मिलन सार स्वभाव से गाँव की जनता के दिलो पर राज करने वाले विकास खंड के एक मात्र प्रधान हैं।
अभिषेक दीक्षित जी शीघ्र ही नवनिर्मित होने वाली पुलिस चौकी का निर्माण कार्य भी शुरु करवाने वाले है। भविष्य में इस पुलिस चौकी को थाने का दर्जा देने के लिए अभी से प्रयत्नशील है जिससे इस क्षेत्र के लगभग 22 ग्रामों की सुरक्षा और बढ़ेगी।।