उन्नाव।।थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बारमद व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बात दे कि थानाक्षेत्र के गांव हुसैन नगर पट्टी परशुराम निवासी सोनी पत्नी ज्ञानेंद्र शुक्ला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बीते गुरुवार उसका पति कार बैक कर रहा था। तभी कार अनियंत्रित होकर गांव निवासी रानू पांडे पुत्र जीतबहादुर की दीवार से टकरा गई। इसमें दीवार गिर गई। जिस पर ज्ञानेंद्र ने दीवार बनवाने का आश्वासन दिया। लेकिन शुक्रवार को बारिश की वजह से मिस्त्री व मजदूर नहीं मिल सके और दीवार नहीं बन सकी। जिस पर रानू पांडे व उसका पुत्र अरुण पांडे आए और ज्ञानेंद्र को गाली देने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने ज्ञानेंद्र पर फायर कर दी। जिससे उसके सीने में गोली लगते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को फतेहपुर चौरासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।जिसके संदर्भ में थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 278/2024 धारा- 109/352/351(3) BNS पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 28.09.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रानू पाण्डेय उपरोक्त को कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व नाल में फंसा हुआ 01 अदद खोखा कारतूस व अभियुक्त अरूण पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।