ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।सड़क पर घूम रहे गोवंशों की टक्कर से दो बाइक सवार युवक हुए गंभीर रूप से घायल जिसमें से अस्पताल जाते समय एक युवक की हुई मौत। सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार परिजन मृतक युवक को अस्पताल से घर उठा लाए। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि युवा अपने घर से मुंबई जा रहा था।
बता दें कि अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरारी कला के मजरा रता खेड़ा निवासी पुष्पेंद्र यादव पुत्र राजपाल अपने घर से मुंबई जा रहा था। जिसमें पप्पू पुत्र पूती रैदास पुष्पेंद्र पुष्पेंद्र यादव को उन्नाव छोड़ने जा रहा था बाइक से जाते समय सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित लालगंज हाइवे पर हरिवंश राय डिग्री कालेज के पास छुट्टा गौवंश से बाइक टकरा गई। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।पप्पू ने फोन से परिजनों को सूचित किया और एम्बुलेंस से पुष्पेंद्र को लेकर जिला अस्पताल गया। अस्पताल जाते समय पुष्पेंद्र यादव की रास्ते में मौत हो गई।
सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन बिना बताए ही शव को लेकर घर चले आए। पुष्पेंद्र के एक छोटा भाई उपेंद्र है दोनो अविवाहित है । दो बहने है जिनकी शादी हो चुकी है । पिता राजपाल किसान है। बेटे की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।