थाना महानगर प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस को वादी मुकदमा अशोक कुमार राय निवासी सी 48,5, पेपरमिल कॉलोनी महानगर लखनऊ द्वारा, थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, अभियुक्त प्रवीण कुमार राय, उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी की कंपनी एएसआर ग्रीन सिटी कंपनी का करीब 78 लाख रुपए का भुगतान किया गया था, वादी की कंपनी के नाम पर रजिस्ट्री होनी थी, अभियुक्त प्रवीण कुमार राय ने अपने साथियों से मिलकर धोखाधड़ी व बेईमानीपूर्वक षड्यंत्र के तहत अपनी निजी कंपनी के डी ग्रुप जो कि रजिस्ट्रेशन भी नहीं है, किसान रमापित से जमीन के डी ग्रुप कंपनी के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली गई, अभियुक्त द्वारा वादी की कंपनी के 78 लाख रुपया का गबन किया गया, अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,