थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने कहा अपराधी बक्शा नहीं जाएगा शख्त से शख्त होगी कार्रवाई,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई, बताया कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित जिस अभियुक्त को तलाश कर रहे हैं,वह इस समय आईआईएम तिराहे के पास खड़ा है, कहीं जाने की फिराक में हैं,इस सूचना मिलते ही, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा पुलिस टीम गठित कर रवाना हुए, मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम अवधेश चौहान, निवासी ग्राम जंगल टपरी थाना थानगांव जनपद सीतापुर, को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,