Uncategorized

देहरादून में कायस्थ समाज का वार्षिक संगत पंगत 2024 समारोह द इंडियन पब्लिक स्कूल में हुआ संपन्न

रिपोर्ट : प्रमुख संवाददाता -राकेश कुमार श्रीवास्त

10वां दो दिवसीय कायस्थ समाज का वार्षिक संगत पंगत 2024 सम्मेलन द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून में सितंबर 23 और 24 को संपन्न हुआ। इसके साथ ही स्कूल के संस्थापक एवं पूर्व सांसद राज्यसभा रवीन्द्र किशोर सिन्हा का 74वां जन्मोत्सव का आयोजन 22 सितंबर से ही बहुत धूमधाम से प्रारम्भ गया।

इस अवसर पर डा. अरुण कुमार सक्सेना वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (स्वतंत्र प्रभार) पूर्व र्केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय रांची से, आलोक मंजर पूर्व सांसद भोपाल से, भारतीय सेना से सेवानिवृत मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव भोपाल मध्यप्रदेश से, स्वामी सच्चिदानंद पशुपति महामंडलेश्वर चित्रगुप्त पीठ वृंदावन से, स्वामी चक्रपाणी राष्ट्रीय अध्यक्ष संत महासभा एवं हिंदू महासभा के प्रमुख नेता तथा अयोध्या राम जन्मभूमि प्रकरण के अपीलकर्ता दिल्ली से, डॉ सुशील कुमार सिन्हा अध्यक्ष केपी ट्रस्ट प्रयागराज से एवं अन्य कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

फोटो :: डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना वन एवम् पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार अपने विचार रखते हुए, साथ में बैठे हुए आर के सिन्हा अध्यक्ष संगत-पंगत ।

इस अवसर पर यह भी बताना जरूरी है कि रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने सिक्योरिटी एवं इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लमिटेड (एस आई एस) की स्थापना सन 1985 में की। एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज देने के सथ कैश लॉजिस्टिक की सर्विसेज एवं प्रबंधन करता है साथ ही साथ कौशल विकास एवं सामुदायिक कल्याणकारी कार्य भी करते हैं। देहरादून में द इंडियन पब्लिक स्कूल की स्थापना सन 2001 में केपी सिन्हा द्वारा की गई जो की एक आवासीय स्कूल है तथा बच्चों का बहुआयामी विकास के साथ-साथ आईआईटी, नीट की तैयारी भी कराता है। संगत-पंगत में कवि सम्मेलन एवं लोकगीत गायन का भी रंगारंग कार्यक्रम हआ। तमाम गणमान्य अतिथियों और वक्ताओं ने कायस्थ समाज के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपने-अपने विचार रखे एवं आर के सिन्हा को दर्घायु होने की शुभकामनाएं दी।

Rakesh Kumar Srivastava

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button