थाना सरोजनीनगर प्रभारी राजदेव प्रजापति को थाने की कमान सौंपी गई है अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी करते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना सरोजनीनगर पुलिस को वादी मुकदमा द्वारा उपस्थित थाना आकर तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री जब स्कूल से घर वापस आ रही थी, रास्ते में नामित अभियुक्तगण वादी की पुत्री को रोककर जबरदस्ती कार में बैठकर होटल ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया, वीडियो बनाकर वायरल कर देना व जान से मार देने की धमकी दी, इस सूचना पर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने तत्काल इस सूचना पुलिस टीम गठित कर आरोपी को तलाश जारी कर दी, कड़ी मेहनत के बाद आरोपी हत्थे लगे,1 दानिश व 1 बाल अपचारी को गिन्दनखेड़ा मोड़ कानपुर रोड से गिरफ्तार किया, घटना में प्रयुक्त एक कार व दो मोबाइल फोन बरामद किया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव प्रजापति के नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,