-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 8 दिसंबर 2024
गोमती तट पर खाटू श्याम मंदिर के पास राष्ट्रीय कायस्थ समागम का विशाल आयोजन हुआ। संगत पंगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर आरके सिन्हा की अध्यक्षता में, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना विशिष्ट अतिथि तथा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी की गरिमामयी उपस्थिति में तथा केपी ट्रस्ट प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ सुशील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केपी ट्रस्ट मेंबर इंचार्ज लखनऊ इस्टेट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, के पी ट्रस्ट के मुख्य संयोजक सुशील कुमार श्रीवास्तव, संगत संगत के संयोजक एडवोकेट मनोज लाल, चित्रगुप्त ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, संगत पंगत एवं कप ट्रस्ट सक्रिय सदस्य एम एम श्रीवास्तव एवं राकेश कुमार श्रीवास्तव के अथक परिश्रम से कायस्थ समागम का शानदार आयोजन हुआ ।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने मांग रखी की लखनऊ में कसाईबाड़ा चौराहे का नाम बदलकर मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर के नाम पर चौराहे का नामकरण किया जाए
इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा, लखीमपुर की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ ईरा श्रीवास्तव, पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रीबू श्रीवास्तव की विशिष्ट उपस्थिति रही