उन्नाव। शिक्षक नेता वेदनारायण मिश्रा की पुत्री व जटाशंकर मिश्र की पौत्री शिवांगी मिश्रा ने अपने वतन का नाम रोशन किया है।
खेल मंत्रालय द्वारा 27वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत नासिक,महाराष्ट्र में अपना परचम लहराने के बाद शिक्षक नेता वेदनारायण मिश्रा की पुत्री शिवांगी मिश्रा को आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु “कर्मवीर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शिवांगी मिश्रा और उसका परिवार बेहद प्रसन्न है मुख्य रूप से मां शालिनी मिश्रा बेटी के पुरस्कृत होने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहीं हैं। शुभचिंतकों की बंधाई व शुभकामनाएं प्राप्त हो रहीं हैं । राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मोहम्मद ज़ुबैर अख्तर ने खास तौर से फोन द्वारा वेदनारायण को मुबारकबाद देते हुए बेटी शिवांगी मिश्रा को आशीर्वाद प्रदान किया है