लखनऊ

एक शातिर चोर को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार

थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में,
पुलिस को वादी अब्दुल हलीम हालपता फ्लैट नं 413,ईमार एलआईजी ए ब्लॉक सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ,लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, वादी गांव से लौटा तो उसने देखा उसके फ्लैट का ताला टूटा हुआ था, अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी के फ्लैट का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया, एप्पल लैपटॉप 6 घड़ी पत्नी के जेवरात अन्य और सामान भी चोरी हो गया, वादी मुकदमा आशीष द्विवेदी, हाल पता ग्रीन्स एमार,EWS,LIG A Block 914, थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ, थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ कड़ी मस्कट के बाद उपरोक्त को 3 घंटे में खोज निकाला, आरोपी रवि गुप्ता, हाल पता फ्लैट नंबर 711ए ब्लॉक ईमार एलआईजी थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ, को प्लासियो माल से इकाना अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया, कब्जे से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ,इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा, के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button