थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राणा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस्ते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना बिजनौर पुलिस को वादी चंद्रशेखर, निवासी कासिमखेड़ा प्रो0 चन्द्रावल थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा, थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से मुकदमा पंजीकृत कराया, कि अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई, मुखबिर सूचना मिली अलीनगर अण्डरपास के पास से चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा गया है, मिथुन, निवासी पटवारी मोहल्ला थाना बिजनौर लखनऊ, कब्जे से ₹1100 बरामद किया गया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है,