ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।। देर शाम प्राइवेट वाहन से निरीक्षण पर निकल पड़े एसपी दीपक। किसी को नहीं लगी भनक। एसपी दीपक भूकर ने एक कप चाय के साथ आम आदमी बन कर कर डाला कई थानों का निरीक्षण। दही थाना में एक चाय की दुकान पर बैठ कर पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही देखते रहे एसपी। सूत्रों के अनुसार एसपी ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतते पाए गए सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित।
मंगलवार को एसपी दीपक भूकर नेपीआरवी-6118 थाना दही, उन्नाव के निरीक्षण के दौरान पीआरवी में नियुक्त कर्मचारीगण मु०आ० धर्मपाल, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार गाड़ी के अन्दर बैठे पाये गये। जबकि नियमानुसार एक कर्मी पीआरवी के अन्दर रहेगा। बाकी सभी पीआरवी के बाहर रहेंगे। उपरोक्त कर्मचारीगण को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच प्रारंभ की गई है।
वही पीआरवी 2918 थाना हसनगंज में नियुक्त मु०आ० चालक वीर प्रताप 16.09. 2024 को शराब के नशे में ड्यूटी पर मौजूद मिले। मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा शराब पीना बताया गया। जिसको लेकर मु०आ० चालक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच प्रारंभ की गई है।