सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना हसनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित युवक को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23.09.2024 को उ0नि0 इशरत हुसैन मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना हसनगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-223/2024 धारा 376/379/420 आईपीसी व 3(2)5 एससी/एसटी में वांछित युवक अजरूद्दीन पुत्र गफ्फार निवासी सराय मलकादिम थाना हसनगंज उन्नाव को पुछड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।