उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

एसटीएफ ने उन्नाव में किया एक लाख के इनामी अपराधी का एनकाउंटर,अपराधी सुल्तानपुर डकैती कांड में था शामिल

उन्नाव।।एसटीएफ ने उन्नाव में किया एक लाख के इनामी अपराधी का एनकाउंटर। सुल्तानपुर डकैती कांड में अपराधी था मृतक युवक। सोमवार की सुबह एसटीएफ ने अमेठी के एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में मार गिराया।एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में अनुज सिंह को सिर में लगी गोली।गोली लगने के बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार एक अपराधी मौके से भाग निकला।

बता दे 28 अगस्त को सुल्तानपुर में ज्वेलर्स शॉप पर हुए  डकैती कांड में बदमाश करीब एक करोड़ 35 लाख की ज्वैलरी लूट ले गए थे जिसमें से मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है हालांकि तीन अपराधियों के पैर में गोली लगी थी।दो अपराधी को पकड़ लिया था।गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला शामिल हैं।तीन आरोपी अभी तक फरार हैं।आरोपी अनुज प्रताप पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ के मुताबिक मुठभेड़ में अनुज गोली लगी। वहीं उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस अनुज को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी का रहने वाला था। अनुज के पिता अमेठी के मोहन गंज थाना क्षेत्र के जानापुर में राशन का कोटा चलते हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अनुज लूट कांड के बाद फरार चल रहा था। एसटीएफ उसकी तलाश में लगी हुई थी मुखबिर की सूचना पर रविवार को उसकी लोकेशन उन्नाव में मिली थी।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button