उन्नाव।।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा तहसील सफीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।
तहसील सफीपुर में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 27, पुलिस विभाग की 17, विकास विभाग की 18, विद्युत विभाग की 10, समाज कल्याण विभाग की 21, चिकित्सा विभाग की 04, पूर्ति विभाग की 23, शिक्षा विभाग की 02, सहित अन्य विभागों की 39 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 161 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री जनता दर्शन में जनपद की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारित करें। इसके अतिरिक्त आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते हुए आख्या पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकतर शिकायते राजस्व विभाग की होती हैं जिनका निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थालीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में बृहस्पतिवार को जन संवाद दिवस के अवसर पर जन मानस की समस्याओ को सुना जाए तथा उनका निस्तारण भी किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित शिकायतों के निस्तारण मे यदि पुलिस विभाग की आवश्यकता है तो तत्काल फोर्स लेकर संबंधित शिकायत का ससमय निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस सफीपुर के अवसर पर तहसील परिसर में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण कैम्प, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग कैंम्प, पूर्ति विभाग कैम्प, श्रम विभाग कैंम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि कैम्प एवं स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर जन समुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया गया। तहसील परिसर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्ताक्षर कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पूर्ति विभाग द्वारा उज्ज्वला योजनांतर्गत लाभार्थी रंन्नो, पिंकी, सोनी, आमना एवं सैदा खातून को गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा देखकर लाभान्वित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, डीडीएजी मुकुल तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी बीके दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह,अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अजीत कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, एस0ओ0सी0 डा0 सुरेश सागर, परियोजना निदेशक तेजवंत सिह, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, जिला मत्स्य अधिकारी बी0के0 दुबे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील वर्मा, उप जिलाधिकारी सफीपुर नवीन चन्द्र, क्षेत्राधिकारी सफीपुर मायाराय, तहसीलदार सफीपुर राम शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।