थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय अपराधियों पर अंकुश लगाते ही अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवती के साथ दुराचार करने वाला एक अभियुक्त कमल कुमार, निवासी थनैतपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर,वादिनी मुकदमा द्वारा तहरीर दी उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले गया, व कई दिनों तक दुराचार किया, फिर उसे किसी को बेच दिया, लोगों ने भी उसके साथ दुराचार किया गया,बनाम व अन्य 5 अभियुक्तों को मुकदमा पंजीकृत किया गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,