संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस को वादी अर्पित अग्रवाल निवासी 315,108,पान वाली गली चौक लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर दो अज्ञात लड़कों के रोकने व छीना झपटी करना तथा पिस्टल से 3 राउंड गोली चलाई गई जो वादी के हाथ व पेट में लगने के संबंध में सूचना दी गई, सूचना पर तत्काल मौके पर थाना स्थानीय पुलिस बल पहुंचकर पीड़ित अर्पित अग्रवाल को उपचार के लिए भाऊवार देवरस अस्पताल ले जाया गया,लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी 1 नवल किशोर यादव,2 सर्वेश यादव, विमल कुमार निवासी ग्राम माधवपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया, एक ही जगह के रहने वाले हैं तीनों आरोपी, जिनके कब्जे से एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद किया गया, थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा अहम भूमिका निभाते नजर आए,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,