थाना हुसैनगंज प्रभारी रामकुमार गुप्ता लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा,थाना हुसैनगंज पुलिस को वादिनी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, वादिनी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाकर जान से मरने की धमकी देने के संबंध में,बनाम नूर आलम निवासी ग्राम अकवारा प्रो शंकरपुर तहसील हरईया जिला बस्ती आरोपी को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में, डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,