सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना अजगैन पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।।
थाना क्षेत्र अजगैन के ग्राम पाली में दिनांक 12.09.2024 की रात्रि करीब 10.45 बजे पर मृतिका दीपिका सिंह उम्र करीब 34 वर्ष अपने घर में छत के पंखे से दुपट्टे से फन्दा लगाकर आत्म हत्या कर लेने के सम्बन्ध में आवेदक अभिषेक सिंह s/o राजेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम पाली थाना अजगैन जनपद उन्नाव से प्राप्त लिखित तहरीर सूचना फौती के आधार पर मृतिका दीपिका सिंह के शव को कब्जे में लेकर पंचायनामा कराया गया तथा मृतिका के मायके पक्ष के आवेदक आशू सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम मऊ चैना थाना सण्डीला जनपद हरदोई के तहरीर पर मु०अ०सं० 276/2024 धारा 85/80 BNS व 3/4 डी०पी० एक्ट पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी हसनगंज के सुपुर्द हुई। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 80 BNS से धारा 108 BNS में तरमीम हुई। दिनांक 17.09.2024 को थाना अजगैन पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र राजेश बहादुर सिंह नि० पाली थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 34 वर्ष को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया।