देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना मौरावां पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास एवं उपद्रव करने वाले 05 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तमंचे की नाल में खुसा हुआ बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 13.09.2024 को ग्राम भवानीगंज मे वादी जावेद अहमद पुत्र जमील अहमद नि० ग्राम भवानीगंज थाना मौरावां उन्नाव से विपक्षीगण 1. सुल्ली उर्फ शमसुद्दीन पुत्र करीमउल्ला 2. जलालू उर्फ जलालुद्दीन पुत्र करीमउल्ला 3. अनवर पुत्र इनायत 4. मैनूद्दीन पुत्र जलालू उर्फ जलालुद्दीन 5. गुलाम पुत्र नफीस अहमद 6. इरफान पुत्र रसूल बक्श नि०गण ग्राम भवानीगंज थाना मौरावां उन्नाव 7. अंसार पुत्र नूरू नि० ग्राम कुदरा थाना मौरावां, उन्नाव तथा 8. पीर गुमाल पुत्र हसीन अहमद नि० ग्राम हडहा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव के मध्य मस्जिद के मौलवी को रखने व हटाने के विवाद को लेकर आपस में मारपीट की घटना घटित हो गयी थी।जिसमें प्रथम पक्ष के लोगो को अधिक चोटे आ गयी थी प्रथम पक्ष के जावेद अहमद पुत्र जमील अहमद नि० उपरोक्त के प्रार्थना पत्र के आधार मु0अ0सं0 437/2024 धारा 191 (2) 191 (3) 190/115(2)/ 352/351(3)/109 (1) व बढोत्तरी धारा 3(5)/238 बीएनएस व 7 C.L.A. Act तथा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुल्ली उर्फ शमसुद्दीन आदि 7 नफर पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1. सुल्ली उर्फ शमशुद्दीन पुत्र करीमउल्ला ग्राम भवानीगंज थाना मौरावां, उन्नाव उम्र 42 वर्ष 2. जलालुद्दीन पुत्र करीमउल्ला निवासी भवानीगंज थाना मौरावां, उन्नाव उम्र 58 वर्ष 3. मैनुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी भवानीगंज थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष 4. गुलाम वारिस पुत्र नफीस निवासी भवानीगंज थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 25 वर्ष 5. अंसार पुत्र स्व० नूरु निवासी ग्राम कुदरा थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 33 वर्ष फरार चल रहे थे। आज दिनांक 17.09.2024 को थाना मौरावां पुलिस द्वारा अभियुक्त गण सुल्ली उर्फ शमशुद्दीन, जलालुद्दीन, मैनुद्दीन, गुलाम वारिस, अंसार उपरोक्त को मोतेश्वर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुल्ली उर्फ शमशुद्दीन की निशा देही पर झाडी बहद ग्राम भवानीगंज से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तमंचे की नाल में खुसा हुआ बरामद किया गया है।