लखनऊ

शाहमीना शाह की दरगाह से निकला जुलूसे मोहम्मदी

संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ। मख्दूम शाहमीना शाह की दरगाह से निकलने वाला जुलूसे मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस मोहम्मदी मिशन के बैनर तले निकाला गया। जुलूस के मौके पर मख्दूम शाहमीना शाह फाउंडेशन के संस्थापक शाकिर अली मीनाई ने बताया कि जुलूस अपनी परम्परा के अनुसार निकाला गया। फाउंडेशन की ओर से जायरीनों के लिए लंगरे आम का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों लोगों ने तबर्रूक ग्रहण किया। फाउंडेशन के पीरजादा फाखिर अली मीनाई ने बताया कि जुलूस अमन व शांति के साथ निकाला गया। जिसमें जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने भरभूर सहयोग किया। उन्होंने यह भी बताया कि जुलूस को शांतिपूवर्क निकलवाने वाले अधिकारियों का दरगाह में सम्मान भी किया जायेगा। जुलूस को संपन्न करवाने में तौसीफ अहमद रिजवी का भी भरपूर सहयोग रहा। इसबार जुलूसे मोहम्मदी में फाउंडेशन के नायब सदर रूफी बाबा शिरकत नहीं कर पाये क्योकि वह अपने निजी कार्य से दुबई गये हुए हैं। रूफी बाबा ने दुबई से एक संदेश भेजकर जुलूस को संपन्न करवाने में जिला प्रशासन व पुलिस और फाउंडेशन के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया है साथ ही जुलूस की कामयाबी पर सभी को मुबारकबाद पेश की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button