लखीमपुर।।जनपद के थाना ईसानगर के एक गांव में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है।16 वर्षीय बच्चे को पेड़ में बांध कर उनकी माँ के साथ दुष्कर्म की कोशिश।पीड़िता अपने बेटे के साथ खेत की रखवाली करने गयी थी।3 1/2 । 26 मई को पीड़िता के साथ हुई थी घटना।
ईसानगर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी महिला 26 मई को अपने खेत की रखवाली करने अपने 16 वर्षीय बेटे के साथ गयी थी।उसी वक्त वहाँ आकर हसनू, जियाउद्दीन और सहनूर ने पीडिता के बेटे को पेंड में बांध कर मारने पीटने लगे।महिला ने जब यह नजारा देखा तो दंग रह गयी।जब वह अपने बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी तो हसनू ने महिला को पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़ने के दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।शोर मचाने पर आसपास के लोगो को आता देख कर आरोपी उस बच्चे को महिला को छोड़ के भाग गए।
थाने में दर्ज नहीं किया गया मामला पीड़िता जब घटना की रिपोर्ट ईसानगर थाने में दर्ज कराने गयी तो वहाँ उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई।
न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों हसनू, जियाउद्दीन और सहनूर के खिलाफ पुलिस ने करीब 3 1/2 माह बाद दुष्कर्म के प्रयास,बंधक बना कर मारने पीटने व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।।