उन्नाव।।नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जिले की कमान संभालते हुए तुरन्त एक्शन लेना चालू कर दिया है।उन्होंने चार पुलिस कर्मियों था एक थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।जिसमे से मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी विपिन मौर्य और आरक्षी रवि कुमार बिहार थाना क्षेत्र के हैं उनकीलापरवाही से गैंगेस्टर एक्ट का अपराधी पुलिस हिरासत से भाग गया था। एक आरक्षी को 5 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था तथा बांगरमऊ थाना प्रभारी को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।
आपको बताते चलें पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बिहार थाना के मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी विपिन मौर्य और आरक्षी रवि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तीनों पुलिसकर्मी के चंगुल से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अतुल कुमार सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी मुनऊ खेड़ा थाना बिहार हथकड़ी सहित भाग निकला था। बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने मामले की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।
एक अन्य घटना में एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए मुख्य आरक्षी चालक वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। जो कि सफीपुर कोतवाली प्रभारी का चालक है। जिसे तिवारी मिष्ठान भंडार कस्बा सफीपुर के पास गिरफ्तार किया गया था। लकड़ी काटन के मामले में उसने सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा मझवारा निवासी सोनू पुत्र हीरालाल से रिश्वत मांगी थी। इस पर उसने 2 हजार दे दिए थे। बाद में 5 हजार की मांग कर रहा था।एंटी करप्शन टीम के कहने पर सोनू ने मिठाई की दुकान पर वीरेंद्र सिंह को बुलाया। रिश्वत देते समय एंटी करप्शन की टीम ने वीरेंद्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे लेकर मांखी थाना आ गई। जहां पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया गया वीरेंद्र सिंह को मांखी थाना पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया था।एसपी ने उसे भी निलंबित कर दिया है
तथा अन्य घटना में बांगरमऊ प्रभारी राजकुमार को भी एक घटना में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।।