देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना हसनगंज पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से लोडर में लदी 2.5 कुटंल सरिया बरामद कर एक अभियकुत को गिरफ्तार किया गया।
मुकदमा वादी विनोद कुमार सिंह पुत्र रामआधार नि० महागुन माइउड ग्रेटर नोएडा वेस्ट थाना विसरत जनपद गौतम बुद्ध नगर (उ0प्र0) के द्वारा दिनांक 12.09.2024 की तहरीर दिया गया कि मेरी कम्पनी सिक्रोन टेक्नो इंडिया प्राइवेट मिलिटेड ग्राम निन्देमऊ द्वारा जल जीवन मिशन हेतु सरिया, सीमेंट, मौरंग गिट्टी आदि समान इकट्ठा रखा गया था जहाँ अभि० अजीत सिंह पुत्र रामेश्वर नि० निन्देमऊ हसनगंज उन्नाव व उनके साथियों के द्वारा मेरी कम्पनी में निर्माण कार्य हेतु रखा 24 पीस सरिया गाड़ी संख्या- डाला नं0 UP33AT 1213 से चुरा कर भागने लगे वादी मुकदमा व उनके साथियों के द्वारा सूचना दिये जाने पर वादी मुकदमा के सहयोग से अभि० अजीत सिंह को चोरी के सरिया (माल) सहित निन्देमऊ के पास पकड़ लिया गया ।