उन्नाव। जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित भल्ला फार्म के पास वीआईपी एस्कॉट की गाड़ी में लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ने मारी टक्कर। जिससे पीआरडी जवान गोविन्द गंभीर रुप से घायल हो गया।जीप में बैठे दरोगा छबीनाथ और पीआरडी जवान सीताराम घटना में बाल-बाल बचे।
आपको बताते चले गुरुवार की रात सोहरामऊ थाने की दूसरी जीप वीआईपी एस्कॉट के बाद थाने लौट रही थीं। भल्ला फार्म के निकट लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही रोडवेज बस किदवई नगर डिपो ने जीप में टक्कर मार दी। जीप में सवार एक पीआरडी जवान गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जवान को स्वास्थ केन्द्र लेकर पहुंची । डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।