उन्नाव।।दही थाना क्षेत्र के सुजान नास खेड़ा मजरा टीकरगढ़ी गांव का रहने गीरों वाला अधेड़ किसान अपने खेतों में लिए फसल की कर रहा था। देर रात सोते समय उसे सांप ने काट लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी कि वार्ड लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दही थाना क्षेत्र के सुजान खेड़ा मजरा टीकरगढ़ी गांव के रामकुमार 57 पुत्र शंभू शुक्रवार देर रात अपने खेतों में खड़ी फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। इसी दरमियान उन्हें किसी सांप ने काट लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। किसी तरह घटना की जानकारी परिजनों को मिली। आनन-फानन परिजनों ने निजी वाहन से जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर दिलीप कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। थोड़ी ही देर बाद की हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल जाते समय रास्ते में ही राम कुमार ने दम तोड़ दिया। परिजन वापस अस्पताल ले आए। परिजनों ने घटना की जानकारी दही थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामकुमार के चार बेटे और एक बेटी हैं मौत होने के बाद पत्नी चंपा व अन्य परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे। पुलिस ने शनिवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा। शनिवार शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।