उन्नाव।जनपद के पुरवा तहसील क्षेत्र के बसहा तिराहे पर बनी अवैध मार्केट पर चला प्रशासन का बुलडोजर,
मार्केट मे 22 दुकानें व एक मकान पर चला बुलडोजर,
गरीब तथा विधवा पट्टेधारकों की भूमि पर कर रखा था अवैध कब्जा,
राजू पुत्र नूर मोहम्मद तथा अन्य कब्जेदारो के द्वारा किया गया था अवैध कब्जा।जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर उपजिलाधिकारी पुरवा उदित नारायण सेंगर के नेतृत्व में 4 थानों की पुलिस फोर्स, PAC, फायर ब्रिगेड के साथ ध्वस्तीकरण की करी गयी कार्यवाही।
पुरवा तहसील के मौरावां स्थिति बसहा तिराहे पर गरजा बुलडोजर।