थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा की कार्रवाई से अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस भोले भाले लोगों को लूभावने के लिए कम दामों पर जमीन गाड़ी व गहने देने का लालच देकर तथा रिकरिंग, योजनाओं में पैसा लगवाकर उन्हें धोखा देने वाली शाइन सिटी कम्पनी का एक और एजेंट को थाना मड़ियांव पुलिस ने गिरफ्तार किया, एजेंट अन्य मुकदमों में वांछित फरार चल रहा था,50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था, अभियुक्त अखिलेश कुमार यादव, हालपता 3 प्राग नारायण रोड नियर हेडिंल कॉलोनी अपोजिट शगुन अपार्टमेंट हजरतगंज थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,