कानपुर।जनपद के नौबस्ता से भौती की ओर जाने वाले गुजैनी बाईपास पुल से जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गुजैनी बाईपास पुल की लोहे की रेलिंग तोड़कर रेलवे के बिजली के तारों को तोड़ते हुए 40 फिट नीचे कानपुर से झांसी की ओर जाने वाली रेलवे लाइन में जा गिरा।जिससे बट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और रेलवे लाइन से आने जाने वाली गाड़ियों का आवागमन रुक गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची भारी मात्रा में पनकी थाना, गुजैनी थाना व आरपीएफ पुलिस जिन्होंने तत्काल प्रभाव से रेलवे कंट्रोल रूम में सूचना भेजकर झांसी से आने जाने वाली ट्रेनों का आवागमन बंद कराया और सहायता दल (बचाओ दल) को लगाकर छतीग्रस्त ट्रक को ट्रैक से हटवाकर जल्द से जल्द रेलवे के बिजली के तारों को सही कराकर ट्रेन आवागम को चालू करने को कहां
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका और झांसी की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों को आवागमन कुछ समय के लिए ठप्प रहा।