रिपोर्ट – संवाददाता राकेश श्रीवास्तव
आज लखनऊ के विधान सभा परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का चुनाव आज संपन्न हो गया। विधानभवन के तिलक हाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज दिन भर चुनाव चलता रहा। केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही विधान भवन परिसर में जाने की अनुमति प्रदान की गई ।
विधान भवन के गेट नंबर 7 पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी हुई थी। गेट नंबर 7 के सामने की सड़क पर ट्रैफिक कर्मियों के द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक का सामान्य आगमन बंद कर दिया गया था ।
दिन भर चुनाव का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चलता रहा।
भरी संख्या में पत्रकारों ने अपने मत का इस्तेमाल किया।