आज दिनांक 29/08/2024 को विश्व हिंदू परिषद की 60 वा स्थापना दिवस समारोह बहुत धूम धाम से माधव नगर प्रखंड में अयोजित किया गया।
जिसमे प्रांत कार्यालय प्रमुख संतोष भाई, मन्दिर अर्चक पुरोहित श्री रामू दिवेदी, उपाध्यक्ष श्री राज कुमार शुक्ला, जिला मंत्री श्री धीरज सोनकर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अखिलेश दीक्षित, समरसता प्रमुख अवध चंद्रा, गो रक्षा प्रमुख सचिन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह , एवम समस्त विश्व हिंदू परिषद टीम जिसमे हमारी मातृ शक्ति रेनू दीक्षित, सरिता सिंह, नीता मेहरोत्रा, मंजू ओझा, और सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।