
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस अजीज नगर तिराहे पर खड़े थे,कि मुखबिर खास ने बताया कि साहब जो पूर्व में चोरी बंद घरों में हुई थी चोरी के संबंध में चोरों की फोटो दिखाए थी,वहो लोग अजीज नगर में सेवा हास्पिटल के पास किसी का इंतजार कर रहे हैं,इस सूचना पर थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा, पुलिस टीम के साथ रवाना हुए मुखबिर की बताए हुए स्थान पर पहुंचकर चारों को चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्तियों नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 शहजाद उर्फ़ शेरा, निवासी म0न0 12,12, मायावती कालोनी भिटौलीखुर्द थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ,2 राहिल साहिल अंसार उफॅ राहिल, निवासी म0न0 12,12, मायावती कालोनी भिटौलीखुर्द थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ,3 विपिन, निवासी ग्राम रंजीत खेड़ा थाना मौरावां जनपद उन्नाव,भारी मात्रा में चोरी के कीमती जेवरात व 1 मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त,व अन्य चोरी के सामान की कीमत लगभग₹ 8 लाख रुपए, बरामद किया गया, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा की कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगण को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
