उत्तर प्रदेश

नगर आयुक्त के साथ हुई असंसदीय अभद्रता के लेकर हड़ताल जारी

संवाददाता मनोज मौर्या

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जलकल एवं नगर निगम कानपुर के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार आईएएस के साथ असंसदीय बात व अभद्रता की थी उसको लेकर आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। आज सुबह से ही वार्ता का दौर जारी रहा पहले माननीय विधायक सुरेंद्र मैथानी जी सभा को संबोधित कर आश्वासन दिया की माननीय महापौर से बात कर समझौता किया जाएगा।इसी दौरान हरिओम वाल्मीकि, रमाकांत मिश्रा, विनोद कुमार, कमरुद्दीन नगर आयुक्त आवास पर जाकर वार्ता की। नगर आयुक्त जी ने कर्मचारी नेताओं से कहा त्यौहार एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुए हड़ताल समाप्त कर दीजिए।उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है विधिक कार्रवाई होगी और आप लोग जाकर महापौर जी से भी मिल लीजिए माननीय महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे एवं विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेताओं को बुलाकर अधिकारी व कर्मचारियों के समक्ष उनसे खेद प्रकट कराया इसके बाद माननीय महापौर माननीय विधायक एवं कर्मचारी नेता कर्मचारियों की सभा में उनके द्वारा माफी मांगे जाने के संबंध में बताया और जारी हड़ताल समाप्त किए जाने घोषणा की। संघ संयोजक हरिओम वाल्मीकि रमाकांत मिश्रा कर्मचारियों से आग्रह किया कि कल से हड़ताल समाप्त कर दिया गया है आप लोग अपने काम पर वापस जाएं। सभा में श्री हरिओम वाल्मीकि, रमाकांत मिश्रा, विनोद कुमार, हरिशंकर शुक्ला, सुमिन्द्र कुमार, मुन्ना हजारिया, उस्मान अली, युसूफ अली, रमाकांत वाल्मीकि, रमेश चंद शुक्ला, अशोक कुंदें, नीलू निगम, आदेश शुक्ला, मंजीत खन्ना,शशांक, हर्ष, विवेक,रामसुंदर मौर्य, पंकज शुक्ला, अरविंद छोटू, कमरुद्दीन, रवि सिंह, अशोक सम्राट, रमेश महाजन,शिवमंगल, शिव शंकर मिश्रा, अजय बाबू, राजेंद्र कुमार, अखिलेश सिंह, शानू, माधवराज दिलीप, रुपेश, मुन्ना पहलवान, राजू पवन, रामगोपाल चौधरी आदि लोग प्रमुख रूप से थे।
संयोजक
हरिओम वाल्मीकि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button