संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना सरोजनीनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि, एलडीए कालोनी स्थित एमडी 77, सेक्टर एफ थाना सरोजनीनगर की रहने वाली सरला काका, उम्र 73 वर्ष की हत्या कर दी गई, सूचना पर तत्काल पुलिस उपायुक्त व अन्य अधिकारीगण घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, वादी अमित काका सूचना पर, थाना सरोजनीनगर बनाम अज्ञात द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया, उपायुक्त द्वारा 5 टीमें लगाई गई, सर्विलांस की सहयोग व थाना सरोजिनीनगर प्रभारी शैलेंद्र गिरी बाखूबी से अपनी जिम्मेदारी को करते नजर आया, आरोपी सूरज यादव, निवासी तिकोनिया थाना पारा लखनऊ पूछताछ करने पर बताया, आईपीएल खेलने कारण कर्ज में डूब गया था, इसकी चार पहिया गाड़ी वेगनर मोटरसाइकिल गिरवी थी, अपनी प्रेमिका अचॆना शर्मा के साथ मिलकर, घर में घुसकर गला दबाकर हत्या कर दी थीं, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी, की नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,