उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

मानसिक तनाव के चलते पानी में डूबी महिला,मौत

सचिन पांडे

उन्नाव।दही थाना क्षेत्र में पुरवा की शारदा नहर स्थित बंदरहा पुल के पास शुक्रवार को अज्ञात महिला का शव मिला राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाया।शव की पहचान न होने पर मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया।सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को देख कर शव की पहचान जिला कन्नौज थाना तिर्वा क्षेत्र के कालिका नगर निवासी नौशीन खातून के रूप में पति मोहम्मद आजम ने की।नौशीन खातून की शादी 2023 में हुई थी शाम को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे पति मोहम्मद आजम के मताबिक उसकी शादी हरदोई के किदवई नगर माधौगंज मे हुई थी। पत्नी प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षिका थी। उसकी तैनाती मायके के पास टिकेरिया प्राथमिक स्कूल में थी। इसलिए वह वहीं पर रहकर नौकरी कर रही थी। पति भी कन्नौज में उमरहा ब्लॉक के पुतारी कंपोजिट स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर है। वह शनिवार को ससुराल जाता था। पत्नी नौशीन पांच बहनों में सबसे छोटी थी। मानसिक तनाव के चलते गुरुवार सुबह पांच बजे बिना बताए कही निकल गई थी। इसकी खबर मिलने पर वह ससुराल पहुंचा। परिजनों के साथ तलाश शुरू की। घर के पास में लगे सीसीटीवी के फुटेज में पता चला कि वह नहर की तरफ भाग कर गई थी।साले तौसीफ ने माधौगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद दही थाना क्षेत्र के बंदरहा पुल के पास नहर में शव मिलने की सूचना मिली। इस पर वह पोस्टमॉर्टम पहुंचे और शव की पहचान की। बताया कि 29 जनवरी को नार्मल डिलीवरी से उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। मगर उसके बाद नवजात की हालत बिगड़ गई और आईसीयू में रखा गया। 23 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद उसकी पत्नी अवसाद में चली गई। जिसका कई जगह इलाज व काउंसलिंग भी कराई। उसने बताया कि पत्नी के मायके से करीब 500 मीटर दूरी पर शारदा नहर है। पति व मायके वालों का कोई आरोप नहीं है।थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि माधौगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। परिजनों का कोई आरोप नहीं है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिजन शुक्रवार की रात शव लेकर चले गए।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button