सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व तालुकेदार समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा को समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव की कमान सौंपी है । ये खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है ये खबर समर्थकों तक पहुंचते ही सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है । एवं समाजसेवी शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा ने बताया की मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुवे उनको विश्वास दिलाता हूँ पार्टी की नीतियों एवं सपा सरकार में हुवे ऐतिहासिक कार्यों को जन जन तक पहुँचाऊँगा । पिता को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड फरान रहमान सफ़वी ने अपने नेता अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है और कहा है हम समाजवादी लोग हैं और समाजवादी कारवां को यूं ही आगे बढ़ाते रहेंगे ।