सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। शासन के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा सारथी क्लब के सहयोग से 7 अगस्त से 11 अगस्त तक नगर में एक विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई कराने के साथ ही नागरिकों व विद्यालयों के बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है।
नगर पंचायत गंज मुरादाबाद द्वारा शासन के निर्देश के अनुपालन में आज नगर के प्राथमिक विद्यालय में एक जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारी फजलुर्रहमान ने सभी उपस्थित जनों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करते हुए इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही पूरे नगर क्षेत्र में साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विद्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय स्टाफ के साथ ही नगर पंचायत कार्यालय का भी स्टाफ मौजूद रहा।।