देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओं-बेटी पढाओे अभियान के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय, उन्नाव में जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में 33 नवजात बालिकाओं का ‘कन्या जन्मोत्सव’ केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नवजात बच्चियों की माताओं को बेबी किट एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा माताओं एवं नवजात बच्चियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी।
बैठक में श्री मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्य प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 फौजिया अन्जूम, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, बाल संरक्षण अधिकारी, विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी, प्रभारी सेन्टर मैनेजर वन स्टाॅप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला महिला चिकित्सालय व वन स्टाॅप सेन्टर के कर्मचारी तथा जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।