सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।बांगरमऊ नगर के ब्लॉक रोड पर स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में आज प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब उन्नाव की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें संगठन को मजबूती के साथ चलाने के साथ ही संगठन से जुड़े सारे पत्रकारों के सम्मान व हितों के लिए संघर्ष किए जाने पर विशेष बल दिया गया।
बताते चलें आगामी 17 अगस्त को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब उन्नाव के संगठन का चुनाव होना है। संगठन में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सहित अनेक पदों पर पत्रकार चुनाव लड़ रहे हैं। बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के काफी संख्या में पत्रकार भी इस संगठन के सदस्य हैं। संगठन के अनेक पदों पर चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशी आज ब्लॉक रोड पर स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर एकत्रित हुए, जहां स्थानीय पत्रकारों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करने के साथ ही संगठन को पूरी ईमानदारी के साथ मजबूती से चलाने का भरोसा दिलाया। और आगामी 17 अगस्त को हर हालत में मतदान कर जिताने की भी अपील की। संगठन की इस बैठक का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार इनाम रसूल “साहिल स्वतंत्र” ने किया था। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव, नसीर खान, अनुराग त्रिवेदी, संतोष तिवारी, सलमान शफीक, सौरभ स्वतंत्र, के साथ ही जमीर खान, बीनू शुक्ला, अनमोल श्रीवास्तव, फजलुर्रहमान, विक्रम निषाद, अर्सलान स्वतंत्र, बबलू पटेल, रमाकांत यादव, आसू, देवकीनंदन, दिलीप यादव, हाजी सुहैल अंसारी, कौशल राज गोयल, मुस्तकीम, सर्वज्ञ द्विवेदी, जफर हसन, इरफान खान, राजकुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। इस बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी फजलुर्रहमान ने किया।