थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी करते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना सरोजनीनगर पुलिस को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई कि, ट्रेडिंग व प्रापर्टी में इन्वेस्ट कर अधिक लाभ दिलाने के नाम पर वादिनी से लगभग 9 लाख 50000 रुपए तथा वादिनी के भाई से 5 लाख 79 हजार तथा वादिनी मित्र 8 लाख 75 हजार रुपए, आरोपी यूसुफ, निवासी गौरी बिहार थाना सरोजिनीनगर लखनऊ, मैं धोखाधड़ी करके हड़प लिए वापस मांगने पर इधर-उधर के बहाने बनाने लगा,व तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने पुलिस टीम गठित कर तलाश जारी कर दिया सूचना मिली आरोपी फरार चल रहा है, मुखबिर की सूचना पर, आरोपी यूसुफ को गहरु अण्डरपास पिपरसण्ड रोड से एक लैपटॉप एक मोबाइल व 700 रुपए के साथ गिरफ्तार किया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी, की नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,