थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने कहा अपराधी बक्शा नहीं जाएगा शख्त से शख्त होगी कार्रवाई,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस की टीम आई एम आई रोड प्रधान लोन के पास मामूर थी, मुखबिर की सूचना मिली इन्कलेव के पीछे आम की बगिया में, कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा को इस सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर रवाना किया, बताये गये स्थान पर पहुंची कर चारों तरफ से घेर घार कर जुआरियों को पकड़ लिया गये, पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो अपना नाम 1 दुर्गेश सिंह उर्फ गोलू, 2 अनूप सिंह, 3 अरविंद, 4 रोहित, 5 तलहा,6 नेसालिम,7 शुभम वर्मा, 8 स्नेही, निवासी मुतक्कीपुर थाना मड़ियांव लखनऊ, फंड से ताश के पत्ते व 2 लाख 20 हजार बरामद हुई व एक कार व एक मोटरसाइकिल मौके पर बरामद हुई, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
,
थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने कहा अपराधी बक्शा नहीं जाएगा शख्त से शख्त होगी कार्रवाई,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस की टीम आई एम आई रोड प्रधान लोन के पास मामूर थी, मुखबिर की सूचना मिली इन्कलेव के पीछे आम की बगिया में, कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा को इस सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर रवाना किया, बताये गये स्थान पर पहुंची कर चारों तरफ से घेर घार कर जुआरियों को पकड़ लिया गये, पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो अपना नाम 1 दुर्गेश सिंह उर्फ गोलू, 2 अनूप सिंह, 3 अरविंद, 4 रोहित, 5 तलहा,6 नेसालिम,7 शुभम वर्मा, 8 स्नेही, निवासी मुतक्कीपुर थाना मड़ियांव लखनऊ, फंड से ताश के पत्ते व 2 लाख 20 हजार बरामद हुई व एक कार व एक मोटरसाइकिल मौके पर बरामद हुई, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,