सचिन पाण्डेय
उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी सिडा द्वारा खनन माफियाओ द्वारा खनन कराया गया है। जिसको लेकर पीड़ित किसान राम प्रताप सिंह ने शिकायत की है। किसान की भूमि 1733 की 19 बिसवा भूमि पर महेश गोस्वामी, सौरभ, सचिन भूमाफिया ने उसकी 12 बिसवा भूमि को बिना अनुमति और बिना उनको सूचना दिए 6 फिट खनन कराया है। जिसको लेकर किसान ने डीएम से शिकायत की थी। जिस पर डीएम के आदेश के बाद एसडीएम ने लेखपाल द्वारा मौके पर जा कर जांच की गई तो खनन पाया गया जिस पर एसडीएम ने कार्यवाही के लिए माखी थाना प्रभारी को जांच सौंपी थी। जिसपर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए लेकिन किसान ने जानकारी देते हुए बताया है की माखी थाना प्रभारी ने मेरे प्रार्थना पत्र कोई कार्यवाही नहीं की है रहे है और ये पीड़ित ने माखी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है की खनन माफियाओ से मिलकर थाना प्रभारी मेरी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। अब सवाल यह उठता है की आखिर किसान की भूमि पर बिना परमिशन के खनन हुआ है और जांच में पाया भी गया है तो ये थाना प्रभारी आखिर मुकदमा क्यों नही लिख रहे है। क्यों पीड़ित किसान को कार्यवाही के लिए दौड़ना पढ़ रहा है। अब देखना यह होगा की इस में आगे क्या कार्यवाही प्रशासन की तरफ़ से की जाती है।