सचिन पाण्डेय
उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत दबंग भू माफियाओं ने नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था नहर विभाग की कड़ी कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों ने नहर विभाग की जमीन का कब्ज़ा छोड़ा।
उन्नाव वार्ड नंबर 25 दरोगाबाग लोधानहार में उन्नाव माइनर पट्टी पर अवैध कब्जाधारियों ने नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था कई लोग नहर विभाग की जमीन पर मकान व चबूतरे बना रखा था कई दबंग कब्जाधारी नहर विभाग की संपत्ति पर अपना खेत बनाकर खेती कर रहे थे लेकिन नहर विभाग के आला अधिकारी जेई बृजेंद्र कुमार और रविंद्र प्रताप ने बड़ी कार्यवाही की तत्काल कब्जाधारियों के ऊपर नोटिस जारी की और एक सप्ताह का समय दिया कहा अगर आप लोग नहर विभाग की जमीन पर से अवैध कब्जा नहीं हटाया तो तत्काल आप लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। अवैध कब्जाधारीयो ने नहर विभाग की कड़ी कार्रवाई को देखकर तत्काल अपना अपना जो नहर की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया था वह छोड़ने की तैयारी में जुट गए हैं । लेकिन अभी भी दर्जनों मकान लोधनहार में नहर विभाग की संपत्ति नहर पट्टी मार्ग पर अपना मकान चबूतरा बनाए हुए हैं लेकिन उन पर भी यह नहर विभाग की नजरे गड़ी हुई है और जल्द ही उनके ऊपर बड़ी कार्यवाही होगी।